Primary Ka Master : छात्रों से शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

Primary Ka Master : छात्रों से शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

गोंडा: बीएसए BSA अतुल कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय वीरेपुर के प्रधानाध्यापक headmaster रमाकांत को छात्रों से शौचालय साफ कराने सहित अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया है। मामले की जांच दो सदस्यीय टीम को सौंपी गई है।बीएसए BSA ने बताया कि 30 जनवरी को विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई कमियां पाई गईं। ये भी संज्ञान में आया कि प्रधानाध्यापक headmaster बच्चों से शौचालय साफ कराते हैं।

Primary Ka Master
Primary Ka Master

अन्य कर्मचारियों से उनका व्यवहार उचित नहीं है। अध्ययनरत बच्चों से पिकअप से लकड़ी उतरवाने का भी मामला सामने आया। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक headmaster रमाकांत को निलंबित कर ब्लॉक संसाधन केंद्र मुजेहना से संबद्ध किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO बभनजोत महेंद्र कुमार व छपिया गीतांजलि को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में मिलीं कमियों पर मनकापुर के चार स्कूलों school के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join