Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम से हर महीने मिलेंगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल्स

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम से हर महीने मिलेंगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल्स

आज के समय में निवेशक अपनी पूंजी सुरक्षित रखते हुए नियमित आमदनी की तलाश में हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाकघर (Post Office) कई सेविंग स्कीम्स Scheme चला रहा है, जिनमें बच्चों, महिलाओं mahilaon और सीनियर सिटीजन के लिए खास योजनाएं yojnaon शामिल हैं।

Post Office Monthly Income Scheme (MIS)

यह स्कीम खासतौर पर रिटायर्ड लोगों और गृहिणियों के बीच लोकप्रिय है। इस योजना yojnaon में निवेशक एक बार राशि जमा करता है और हर महीने mahine ब्याज के रूप में निश्चित आमदनी प्राप्त करता है। वर्तमान में इस स्कीम scheme पर सालाना 7.4% ब्याज दिया जा रहा है, जो अधिकांश बैंकों bank’s की फिक्स्ड fixed डिपॉजिट deposit से अधिक है।

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई निवेशक 1 लाख lakhरुपये rupye जमा करता है तो उसे हर महीने mahine करीब 616 रुपये rupye ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 लाख रुपये rupye निवेश पर करीब 3,083 रुपये मासिक आमदनी संभव है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है। एकल खाते (Single Account) में अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है, जबकि संयुक्त खाते (Joint Account) में दो या तीन लोगों के नाम से 15 लाख lakh रुपये rupye तक जमा किया जा सकता है।

हर महीने mahine 5,550 रुपये की तय आमदनी यदि निवेशक अधिकतम सीमा यानी 9 लाख lakh रुपये rupye जमा करता है, तो उसे हर महीने 5,550 रुपये की तय आमदनी मिलेगी। यह ब्याज हर महीने पाँच वर्षों Year तक खाते में जमा होता रहेगा। 5 साल पूरे होने पर मूल राशि (Principal Amount) वापिस मिल जाती है, जिसे निवेशक चाहें तो फिर से MIS में निवेश कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join