यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल का कार्य अब भी अधूरा,25 अक्तूबर तक अपडेट करने के दिए निर्देश
एटा। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल अपडेट की जानकारी यू-डायस प्लस पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने डीआईओएस व बीएसए को 25 अक्तूबर तक अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिले में 1691 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। वहीं वित्तविहीन करीब 574 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों का शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी को अपडेट करने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया था। इसमें शिक्षकों का विवरण, विद्यालय की भौतिक स्थिति समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी अपडेट की जानी है। 78 वित्तविहीन विद्यालयों और 355 परिषदीय विद्यालयों की ओर से सूचना अपलोड नहीं की गई है। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए को 25 अक्तूबर तक यह काम पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं।








