Pm Kisan Samman Nidhi:- इस दिन खाते में आ सकती है 21वीं किस्त के 2000 रुपये, चेक कीजिए तुरंत योग्यता!
केन्द्र सरकार Government ने किसानों kisano को मजबूत बनाने और खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान PM kisan सम्मान निधि योजना yojna की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत किसानों kisano को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं।अब तक किसान kisano 20 किस्तें हासिल कर चुके हैं और सबकी नजरें 21वीं किस्त पर टिकी हैं। लोग बेचैन हैं कि ये पैसे paiso कब आएंगे और क्या वो इसके हकदार हैं या नहीं। हम यहां 21वीं किस्त की संभावित डेट Date और पात्रता की शर्तें बता रहे हैं, ताकि आप तैयार रहें।
21वीं किस्त कब पहुंचेगी खाते में?
सरकार government पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें हर 4 महीने के अंतराल पर भेजती है। पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त August में किसानों kisano के अकाउंट में ट्रांसफर transfer हो चुकी थी। ऐसे में 21वीं किस्त नवंबर November के आखिरी हफ्ते या दिसंबर की शुरुआत तक आ सकती है। किसान भाई उम्मीद बांधे हुए हैं कि सरकार Government जल्द आधिकारिक ऐलान करेगी, जिससे ये रकम उनके बैंक खातों Account में लॉग इन हो जाए।
हालांकि अभी तक सरकार government की ओर से 21वीं किस्त पर कोई ऑफिशियल अपडेट official update नहीं आया है। पहले अंदाजा लगाया गया था कि दिवाली Dipawali के आसपास ये किस्त जारी हो सकती है, लेकिन दिवाली Dipawali अब सिर पर है, इसलिए उस दौरान रिलीज होने की गुंजाइश कम नजर आ रही है।

क्या आप योजना के हकदार हैं? ऐसे चेक करें
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा सिर्फ उन किसानों kisano को मिलता है, जो सारी शर्तें पूरा करते हों। मसलन, आपके पास खेती लायक जमीन होनी चाहिए और आप एक्टिवली खेतीबाड़ी कर रहे हों। अगर आप सरकारी नौकरी में हैं, इनकम टैक्स income tax देते हैं या आपके नाम पर शहर में प्रॉपर्टी है, तो आप इस स्कीम Scheme से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा, जॉइंट फैमिली Family में सिर्फ एक ही मेंबर को ही ये लाभ मिलता है।
अपनी योग्यता और स्टेटस जांचने के लिए पीएम किसान पोर्टल Portal या मोबाइल ऐप पर जाएं। आधार कार्ड Aadhar card या बैंक डिटेल्स से वेरिफाई verify करके चेक कर लें। अगर आप बेनिफिशियरी लिस्ट list में हैं, तो अगली किस्त अपने आप आपके खाते account में आ जाएगी।









