आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ‘खुशखबरी’?, केवल 26 दिन काम लिया जाएगा 16,000 रुपये से 20,000 रुपये मानदेय Video
अब सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। इसके तहत अब एजेंसियों का चुनाव सीधे उत्तर जेम पोर्टल से होगा, किसी विभाग द्वारा एजेंसी नहीं चुनी जाएगी।
नई व्यवस्था में कर्मचारियों की नियुक्ति 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी। उनसे केवल 26 दिन काम लिया जाएगा और उन्हें 16,000 रुपये से 20,000 रुपये तक मासिक मानदेय मिलेगा। यह पैसा हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा इसके साथ ही EPF और ESI का अंशदान भी कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाएगा। नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था भी लागू होगी।
वीडियो देखें 👇👇👇
https://youtu.be/EDzTFA8iwLI?si=HaeCALPZzolFnrg8
अगर सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो सरकार की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी सरकार का कहना है कि पुरानी व्यवस्था में कर्मचारियों का शोषण ज्यादा होता था, इसलिए अब नई व्यवस्था लागू की गई है।








