आदेशः बीईओ देखेंगे छुट्टी पर कहीं स्कूल तो नहीं खुले
बीएसए ने सहसवान की घटना के बाद सभी बीईओ के लिए अवकाश के दिन में भी अपने क्षेत्र के स्कूलों पर नजर बनाये रखने लिए कहा है। बीएसए ने कहा है कि अगर कोई अवकाश घोषित किया जाता है तो कोई स्कूल खुलता है तो सीधे मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी एवं बीईओ भी जिम्मेदार होंगे।
सावन में रूट डायवर्जन एवं बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी बोर्ड के स्कूलों का शनिवार एवं सोमवार का अवकाश
किया है। इसके बाद भी सावन के तीसरे सोमवार के लिए सहसवान में नाहर सिंह पब्लिक स्कूल पर सोना खोला गया और तीन बच्चे स्कूल जाते समय घटना का शिकार हो गये। इस घटना के बाद बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। बीएसए ने सभी बीईओ से जारी फरमान में कहा है कि अवकाश के दिन कोई भी स्कूल न खोला जाये। प्राइवेट स्कूलों पर विशेष नजर बनाकर रखी जाये। अगर अवकाश के दिन में कहीं प्राइवेट स्कूल खुला मिलता है तो सीधे उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें
👉 परिषदीय स्कूलों में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों (Surplus) वाले विद्यालयों की सूची
👉 परिषदीय विद्यालयों में 7095 शिक्षक सरप्लस
👉 स्थानांतरण/समायोजन विशेष : किसी विद्यालय की भौतिक स्थिति/दूरी जानने के लिए विभागीय वेबसाइट