Ola S1 Pro Plus: इस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल के दाम 36 हजार रुपये घटाए खरीदने अच्छा मौका
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने प्रीमियम स्कूटर एस1 प्रो प्लस (Ola S1 Pro Plus) के साथ ही रोडस्टर एक्स प्लस (Ola Roadster X Plus) मोटरसाइकल की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इन दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्राइस में बड़ी कट की घोषणा की है और अब जान लें कि नई कीमतें क्या हैं?
ओला इलेक्ट्रिक की इन दिनों बिक्री में स्थिरता दिख रही है और कंपनी के पास सबसे बड़ी चुनौती है कि वह कैसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल की बिक्री बढ़ाए। ऐसे वक्त में बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर ओला एस1 प्रो प्लस के साथ ही मोटरसाइकल ओला रोडस्टर प्लस की कीमतों में 36 हजार रुपये तक की कटौती करते ग्राहकों को दिवाली से पहले ही फुलझड़ी का एहसास दिला दिया है। कंपनी इस प्राइस कट के जरिये निश्चित रूप से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है और आने वाले फेस्टिवल सीजन में डिमांड पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
अब आपको ओला इलेक्ट्रिक के इन दोनों फ्लैगशिप टू-व्हीलर्स के प्राइस कट और लेटेस्ट प्राइस के बारे में बताएं तो ओला एस 1 प्रो प्लस की कीमत में 30 हजार रुपये की कटौती की गई है और अब इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से घटकर 1.69 लाख रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर एक्स प्लस की कीमत में 36,000 रुपये की कटौती की गई है, जिससे बाद यह 2.25 लाख रुपये से घटकर 1.89 लाख रुपये हो गई है। कहा जा रहा है कि ओला की स्वदेसी 4680 Bharat Cell बैटरी की वजह से कीमतें घटाने में मदद मिली है। कंपनी ने S1 Pro Plus और Roadster X Plus जैसे टू-व्हीलर्स में इस बैटरी को इंट्रोड्यूस किया था।
Ola S1 Pro Plus की खासियत
ओला इलेक्ट्रिक के फ्लैगशिप स्कूटर ओला एस1 प्रो प्लस की खासियतों की बात करें तो इसे 5.3kWh और 4kWh जैसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है और इकी आईडीसी टेस्टिंग रेंज क्रमश: 320 km और 242 किलोमीटर की है। इन वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 141 kmph और 128 kmph है। इन दोनों वेरिएंट में 13 किलोवॉट का मोटर लगा है और महज 2.1 सेकेंड में यह 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं।