Ola Electric की मोस्ट अवेटेड स्कूटर की डिलिवरी, 320 KM की है रेंज
ओला इलेक्ट्रिक, जो फिलहाल सेल्स डाटा में हेरफेर के चलते विवादों में है, कंपनी ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसी साल जनवरी के आखिर में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इन व्हीकल्स की डिलिवरी शुरू कर दी है. कंपनी का दावा है कि ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी कि OLA S1 Pro Gen 3, मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा एफिशियंट हैं. इनमें ज्यादा रेंज मिल रही हैं. इसके अलावा इनकी लागत भी 11 फीसदी कम है. वहीं पीक पावर में 20 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इन स्कूटर के लिए ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
कंपनी ने बताया कि नए पोर्टफोलियो में मिड-ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव दी गई है. इससे परफॉर्मेंस और भरोसा ऑप्टिमाइज होता है. इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट से रेंज और एफिशियंसी बढ़ जाती है. Gen 2 के मुकाबले Gen 3 स्कूटर पीक पावर में 20 फीसदी ज्यादा, लागत में 11 फीसदी कम और रेंज में 20 फीसदी ज्यादा हैं. इसके अलावा Gen 3 पोर्टफोलियो में कंपनी ने पहली बार ABS यानी कि एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. साथ में पेटेंट की हुई ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी भी दी है।
OLA S1 Pro की खासियत
11 kW की मोटर. 4kWh और 3kWh का बैटरी वेरिएंट. क्रमश: 125 km/h और 117 km/h की टॉप स्पीड. इसके अलावा 176 किमी की रेंज, जिसे 242 किमी तक एक्सटेंड किया जा सकता है. 2.7 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड. Hyper, Sports, Normal और Eco जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं लेकिन सिंगल चैनल ABS और डुअल डिस्क ब्रेक.
स्पेसिफिकेशन्स
Hyper, Sports, Normal और Eco जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं लेकिन सिंगल चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है. 4kWh का बैटरी पैक और 11 किलोवॉट की मोटर. 125 kmph की टॉप स्पीड और 242 किमी की रेंज. 4.3 इंच का कलर्ड सेगमेंट डिस्प्ले और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है.