Nipun Plus: निपुण एप रखेगा अब प्रत्येक छात्र पर डिजिटल नजर, ऐसे काम करेगा यह नया मोबाइल एप

Nipun Plus: निपुण एप रखेगा अब प्रत्येक छात्र पर डिजिटल नजर, ऐसे काम करेगा यह नया मोबाइल एप

‎महोबा। परिषदीय स्कूलों में छात्रों के सीखने के स्तर को और बेहतर करने के लिए अब एक नया डिजिटल तरीका तैयार किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा की ओर से निपुण एप को अपग्रेड किया गया है। अब शिक्षक को अपनी कक्षा में प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच छात्रों का मूल्यांकन निपुण एप के जरिए करना होगा।

‎इसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं। एप के माध्यम से प्रत्येक छात्र से अलग-अलग रेंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षकों को एप पर 25 सप्ताह की शिक्षण योजना के मुताबिक मूल्यांकन करना होगा। मूल्यांकन को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक बनाया गया है। इसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को आंकने के लिए प्रश्न शामिल हैं।

एआरपी, डायट मेंटर्स व स्टेट रिसोर्स ग्रुप को 10 से 30 स्कूलों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना होगा। इन निरीक्षणों के दौरान कक्षा एक और दो के 40 फीसदी, कक्षा तीन से पांच के 30 फीसदी व कक्षा छह से आठ के 20 फीसदी बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे शिक्षकों, अभिभावकों और शैक्षिक अधिकारियों को छात्रों के पढ़ाई के स्तर की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी।

एक बार में दो विद्यालयों के मूल्यांकन के बाद एप हो जाएगा लॉक

महोबा। निपुण एप रविवार व अवकाश के दिनों में बंद रहेगा। एक बार में दो विद्यालयों का मूल्यांकन होने के बाद एप लॉक हो जाएगा। पर्यवेक्षण के बाद शिक्षकों को जरूरी फीडबैक भी अनिवार्य किया गया है। एप का डाटा बीएसए व एबीएसए की बैठकों में समीक्षा का आधार बनेगा।

Nipun Plus डाउनलोड लिंक👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.prernanipunlakshya.&hl=en_IN

Leave a Comment

WhatsApp Group Join