Nipun Pariksha:- 15 नवंबर को फिर से कराई जाएगी निपुण परीक्षा
शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निपुण परीक्षा के परिणामों पर असंतोष व्यक्त किया और कमजोर छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने 15 नवंबर को दोबारा निपुण परीक्षा आयोजित करने और अपार आईडी बनाने का कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया।
जुलाई व सितंबर में हुई निपुण परीक्षा की समीक्षा में लगभग 55 हजार बच्चों के सी, डी, और ई श्रेणी में आने पर डीएम ने 10 हजार शिक्षकों पर इन बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो शिक्षक कमजोर बच्चों के प्रदर्शन में सुधार नहीं ला पाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खंड विकास अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र बनवाएं। उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र के लंबित आवेदनों का निस्तारण दो दिन के भीतर करने के लिए कहा।
अपार आईडी बनाने की प्रगति में विकासखंड जलालाबाद, मदनापुर, कलान एवं भावलखेड़ा में धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों के लापरवाही बरतने पर संबंधित को नोटिस जारी किया जाए। इस दौरान सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, बीएसए दिव्या गुप्ता, डीडीओ ऋषि पाल सिंह आदि मौजूद रहे।









