निपुण प्लस एप के माध्यम से होगी परीक्षा, पढ़िए सूचना

निपुण प्लस एप के माध्यम से होगी परीक्षा, पढ़िए सूचना

जिले के परिषदीय स्कूलों School में शिक्षा shiksha की गुणवत्ता परखने के लिए अब तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। दिसंबर में होने वाली निपुण परीक्षा पहली बार निपुण प्लस एप nipun app के माध्यम से कराई जाएगी। इसका उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं Class में पढ़ने वाले बच्चों की भाषा और गणित में दक्षता को परखना है, ताकि जो कमियां मिले,उनको दूर कर प्रत्येक बच्चे को निपुण किया जा सके।के परिषदीय स्कूलों School में शिक्षा shiksha की गुणवत्ता परखने के लिए अब तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

दिसंबर में होने वाली निपुण परीक्षा पहली बार निपुण प्लस एप nipun app plus के माध्यम से कराई जाएगी। इसका उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं class में पढ़ने वाले बच्चों की भाषा और गणित में दक्षता को परखना है, ताकि जो कमियां मिले,उनको दूर कर प्रत्येक बच्चे को निपुण किया जा सके।बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से इसको लेकर लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और रिपोर्ट report तैयार करने की पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल माध्यम से होगी। इस नई व्यवस्था से समय की बचत के साथ पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

बीएसए BSA ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा Exam से पहले शिक्षकों Teacher को एप के उपयोग का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाए। हर विद्यालय vidyalaya में टैबलेट या स्मार्टफोन smartphone के जरिए प्रश्नपत्र हल कराए जाएंगे। एप app के माध्यम से बच्चों के उत्तरों का मूल्यांकन स्वत: हो जाएगा और परिणाम तुरंत तैयार हो जाएगा।

इससे शिक्षकों Teacher पर काम का बोझ भी कम होगा और परीक्षा प्रक्रिया में मानव त्रुटि की संभावना समाप्त हो जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BEA कल्पना देवी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत 2026-27 तक सभी बच्चे भाषा और गणित में दक्ष बन जाएं। परीक्षा exam से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कमजोर छात्रों के लिए विशेष सुधार कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षकों Teacher को बच्चों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की रिपोर्ट report भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join