अगले आठ दिन सरकारी कार्यालय और बैंक का ये है शेड्यूल; दीपावली से भैया दूज तक की छुट्टी
19 अक्तूबर को रविवार के अवकाश के बाद दीपावली की छुट्टी केवल 20 को है। 21 को कार्यालय व बैंक खुलेंगे। 22 और 23 को गोवर्धन पूजन, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजन के लिए अवकाश रहेगा। 24 और 25 को सरकारी कार्यालय खुलेंगे फिर 26 को बंद रहेंगे।
बैंक 24 को खुलेंगे, लेकिन 25 को चौथे शनिवार के चलते बंद रहेंगे। 26 को रविवार की बंदी होगी। आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। अस्पतालों की इमरजेंसी और बिजली व्यवस्था निर्बाध रूप से चालू रहेगी। बैंकिंग एसोसिएशन के मुताबिक, बैंक में 19 अक्तूबर को रविवार, 20 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज व भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार का अवकाश रहेगा।
त्योहारी सीजन के चलते एटीएम में कैश भरने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। बैंक बंद होने से निकासी और जमा का सारा भार एटीएम पर ही आ जाता है। एजेंसियों को त्योहारी सीजन में रकम पूरा रखने को कहा है। ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो।
बैंकिंग एसोसिएशन ने की 21 को अवकाश की मांग
जिले की बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्तूबर को अवकाश की मांग की है। एसोसिएशन ने बताया कि 20 को दीपावली का अवकाश होने के बाद 21 को कोई त्योहार नहीं है। 22 व 23 को फिर अवकाश है। ऐसे में बाहर रहने वाले कर्मचारी अपने घर चले जाएंगे। 21 को बैंक खुलने से उन्हें दोबारा आना पड़ेगा। ऐसे में बैंकिंग यूनियन ने सरकार से 21 अक्तूबर को भी अवकाश की मांग की है।








