New Income Tax Bill 2025: 12 लाख कमाई पर छूट खत्म ! नया आयकर कानून में क्या बदला
Income Tax Act 2025: नया इनकम टैक्स बिल 2025 (Income Tax New Rules) को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है। सरकार अब आयकर कानून (New Income Tax Bill 2025) को पूरी तरह नया रूप देने जा रही है। दिसंबर 2025 (New Income Tax Rules by December End) के अंत तक नए नियमों के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
इसके साथ ही इस बार आसान फॉर्म (Income Tax Return Forms) बनाने का भी काम चल रहा है।यह नया कानून वर्ष 2026 के एक अप्रैल से लागू होगा। नए इनकम टैक्स कानून में भाषा को आसान और सरल बनाया गया है, जिससे आम करदाता (Income Tax Payer) टैक्स से जुड़े कानूनी प्रावधानों को आसानी से समझ सकें
यह भी पढ़ें
👉 Viral Video:- शिक्षा के मंदिर में नृत्यांगनाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित
👉 Weather Update:- अगले 24 घंटे में लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी








