एनसीटीई ने बीएड डिग्री धारकों को दी बड़ी राहत, अब बीएड पहले से नियुक्त प्राइमरी टीचर के लिए ब्रिज कोर्स का आदेश जारी

एनसीटीई ने बीएड डिग्री धारकों को दी बड़ी राहत, अब बीएड पहले से नियुक्त प्राइमरी टीचर के लिए ब्रिज कोर्स का आदेश जारी

‎NCTE BED Degree Good News:

‎प्राथमिक शिक्षक के तौर पर नियुक्त बेड शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी कि NIOS ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा में 6 महीने के सर्टिफिकेट ब्रिज कोर्स को लेकर अहम नोटिस जारी किया है यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा, जिन्हें बी.एड. डिग्री के साथ कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है जल्दी इन सभी शिक्षकों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा।

‎NCTE ने तय की है शिक्षक बनने की योग्यता

‎2010 में NCTE ने कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता तय की थी इसके बाद 28 जून 2018 को संशोधन कर यह प्रावधान जोड़ा गया कि कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. वाले भी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ा सकते हैं हालांकि, उन्हें नियुक्ति के 2 साल के भीतर NCTE मान्यता प्राप्त 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा 69000 शिक्षक विज्ञापन के अंतर्गत बड़ी संख्या में बेड शिक्षक नियुक्त है जो कि लंबे समय से 6 महीने के ब्रिज कोर्स का इंतजार कर रहे हैं अब यह सभी शिक्षक छे महीने का कोर्स कर सकेंगे।

‎बीएड के लिए न्यायालय ने दिया था बड़ा फैसला

‎2018 के इस संशोधन को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट ने 25 नवंबर 2021 को अधिसूचना रद्द कर दी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां 11 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा गया सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि बी.एड. धारक अब कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के पात्र नहीं होंगे।

‎पहले से नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए राहत

‎सुप्रीम कोर्ट ने 08 अप्रैल 2024 के आदेश में कहा कि पहले से नियुक्त बी.एड. धारक शिक्षकों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा लेकिन उन्हें नियुक्ति के बाद अनिवार्य रूप से 6 महीने का ब्रिज कोर्स पूरा करना होगा यह कोर्स NCTE से मान्यता प्राप्त होना चाहिए‎

‎NIOS को ब्रिज कोर्स की जिम्मेदारी

‎NIOS को इस ब्रिज कोर्स को संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है एनआईओएस द्वारा सभी बीएड शिक्षकों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा ब्रिज कोर्स करने के बाद उनकी नौकरी पर चल रहा खतरा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ब्रिज कोर्स ना होने की वजह से लाखों बेड डिग्री धारक लंबे समय से असमंजस में चल रहे हैं कोर्स का उद्देश्य पहले से कार्यरत शिक्षकों को नई शिक्षा पद्धतियों और आवश्यक कौशल में प्रशिक्षित करना है ताकि वे प्राथमिक स्तर पर बेहतर शिक्षण दे सकें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join