मानव सम्पदा पोर्टल पर उपस्थिति न लॉक होने से हुई वेतन कटौती पर विचार: अवकाश उपलब्ध होने पर एक दिन की वेतन कटौती समाप्त
मानव सम्पदा पोर्टल पर उपस्थिति नही लाक होने एवं एक दिवसीय वेतन कटौती सम्बंधी अवशेष प्रकरणों की संख्या कुल अवशेष प्रकरणों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा होती है। इस सम्बंध में पूर्व में प्रसारित विभागीय निर्देशों के अनुरूप जब तक सक्षम स्तर से नियम संगत आदेश नहीं पारित होते, वेतन कटौती पर रोक हेतु सुझाव दिये गये। जब तक किसी कर्मचारी के अवकाश खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती का कोई औचित्य नही पाया जाता।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र बड़ी खबर : गलत रिपोर्ट के झांसे में आने से बचें ! अदालती आदेश को सही समझें शिक्षामित्र!
ये भी पढ़ें 👉 Breaking News : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? Top News | Latest News
अतएव उक्त के अनुपालन में उसे समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिनकी एक दिन की वेतन कटौती हुई है उनके अवकाश खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तो उनकी एक दिन की वेतन कटौती इस चेतावनी के साथ अवमुक्त किया जाता है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति कदापि न की जाय। तद्नुसार अवकाश नियमों के अन्तर्गत / प्रदत्त निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।










