कक्षा 4 के बच्चे एनसीईआरटी किताबों से करेंगे पढ़ाई
प्रयागराज: प्रदेश Pradesh के 1 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों School के कक्षा 4 के छात्र-छात्राएं अगले सत्र 2026-27 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों book से पढ़ाई करेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग एनसीईआरटी ncert की किताबों book को उत्तर प्रदेश UP के संदर्भ में अपडेट करते हुए चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है।
वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा तीन में एनसीईआरटी ncert की किताबों को लागू किया गया जबकि कक्षा एक और 2 में उसके पहले एनसीईआरटी ncert किताबें लागू हो गई थीं। अब बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से इस साल कक्षा एक से चार तक की एनसीईआरटी ncert किताबों book और कार्यपुस्तिका के प्रकाशन और निःशुल्क वितरण के लिए अलग से टेंडर tender जारी किया गया है।
वहीं कक्षा 5 से 8 तक में परंपरागत किताबों book से पढ़ाई होगी और उसके लिए अलग से टेंडर tender जारी हुआ है। कक्षा चार में वीणा (भाषा), संतूर (अंग्रेजी), गणित मेला, हमारा अद्भुत संसार (पर्यावरण), संस्कृत सुधा, बांसुरी कला शिक्षा, रियाजी (उर्दू) आदि नई किताबों और उनकी कार्यपुस्तिका से पढ़ाई होगी। 1 अप्रैल को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बच्चों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराने के लिए किताबों book के प्रकाशन और सप्लाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। कक्षा चार की एनसीईआरटी किताबों को यूपी upके संदर्भ में अपडेट Update करने का काम बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ कर रहे हैं। राज्य शिक्षा संस्थान, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान और राज्य हिन्दी संस्थान आदि में किताबों को यूपी up के संदर्भ में कस्टमाइज करने के बाद एनसीईआरटी ncert से अनुमति ली जाएगी।








