Jio की इस सर्विस में रिचार्ज प्लान से ज्यादा मिलते हैं ऑफर्स, Free Calling और Data की टेंशन हुई खत्म, पढ़िए सूचना
आज के समय में स्मार्टफोन्स smartphone हर किसी की बेसिक जरूरत बन चुके हैं। आज के समय में लगभग हर घर में हर एक व्यक्ति के पास पर्सनल स्मार्टफोन smartphone होता है। जब से रिचार्ज recharge प्लान्स plan की कीमतें बढ़ी हैं तब से एक साथ कई सारे नंबर रिचार्ज Recharge कर पाना थोड़ा मुश्किल वाला काम हो चुका है।अगर आपके घर में कई लोग हैं और सभी डेटा Date इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप महंगे रिचार्ज recharge के खर्च से भी बच जाएंगे और सभी लोगों को डेटा data की सुविधा भी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 परिषदीय विद्यालयों में 28 अक्टूबर को छठ पूजा के चलते रहेगा अवकाश, देखें सम्बंधित अवकाश तालिका
ये भी पढ़ें 👉 एक ही वेबसाइट पर अपडेट करें वोटर कार्ड, PAN कार्ड और आधार कार्ड, पढ़िए सूचना

अगर आपके घर में इंटरनेट डेटा Data की खपत अधिक है तो आप जियो Jio की एयर फाइबर सर्विस service ले सकते हैं। जियो Jio एयर फाइबर में कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत में कई सारे ऑफर्स offer उपलब्ध कराती है। सिर्फ एक रिचार्ज rec के खर्च में घर के कई सदस्य हाई स्पीड इंटरनेट internet सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे और साथ में फ्री कॉलिंग free calling की भी सुविधा मिलेगी। आइए आपको एयर फाइबर के किफायती प्लान plan के बारे में बताते हैं।
एयर फाइबर प्लान ने कराई मौज
रिलायंस जियो Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए एयर फाइबर में कई सारे प्लान्स plan मौजूद हैं। आप अपनी सुविधा और सहूलियत के मुताबिक प्लान plan को चुन सकते हैं। जियो की लिस्ट में 888 रुपये का एक धमाकेदार एयर फाइबर प्लान plan मौजूद है। इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा इसमें मिलने वाले फ्री ओटीटी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन है।
अगर आप कम खर्च में कई सारे मोबाइल में इंटरनेट डेटा Data इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जियो Jio एयर फाइबर के 888 रुपये rupye वाले प्लान Plan की तरफ जा सकते हैं। इस प्लान plan में कंपनी company 30 दिनों day’s की वैलिडिटी के साथ 30Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट internet कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है। मोबाइल mobile इंटरनेट स्पीड की तुलना में आपको इसमें कहीं ज्यादा स्पीड speed देखने को मिलेगी।
Free OTT Subscription
अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग streaming करते हैं तो प्लान में 30 दिनों के लिए 13 से अधिक पॉपुलर ओटीटी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Jio Cinema, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Lionsgate Play, Sun Nxt, Hoichoi, Discovery+, ShemarooMe, Alt Balaji, Eros Now, Epic On और Docubay जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन subscription मिलता है। इसके अलावा इसमें Netflix Basic (1 डिवाइस), Amazon Prime Lite, Jio Cinema Premium और YouTube Premium का भी सब्सक्रिप्शन subscription मिलेगा।









