Jio के 3 धमाकेदार रिचार्ज प्लान, खत्म करेंगे टेंशन तमाम, Unlimited Calling के साथ मिलेगा बहुत-कुछ, पढ़िए डिटेल्स
रिलायंस जियो Jio देश Desh की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी company है। जियो Jio के पास देशभर में 50 करोड़ लोगों का एक बड़ा यूजरबेस है। जियो के पोर्टफोलियो Portfolio में कई तरह के रिचार्ज recharge प्लान्स plan मौजूद हैं जिसमें सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स plan मिलते हैं।ग्राहकों की सहूलियत के लिए जियो Jio ने अपने प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। अगर आपके फोन में जियो का सिम है तो आपके लिए काम की खबर है। हम आपको जियो Jio 3 ऐसे रिचार्ज Recharge प्लान plan के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आपके लिए अच्छी बात यह है कि इन प्लान्स plan में अनलिमिटेड कॉलिंग calling के साथ डेटा Data समेत काफी कुछ ऑफर offer किया जाता है।

जियो Jio अपने करोड़ों यूजर्स User की जरूरत और सहूलियत का बखूबी ध्यान रखता है। जब से रिचार्ज recharge प्लान्स plan महंगे हुए हैं तब से मोबाइल यूजर्स user के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स plan की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। यूजर्स की इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी company ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। जियो के पोर्टफोलियो portfolio में अब आपको 56 दिन, 70 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन, 200 दिन, 336 दिन और 365 दिन day तक चलने वाले प्लान्स plan मिल जाते हैं। आइए आपको 84 दिन वाले ऐसे प्लान्स बताते हैं जो कीमत में भी कम है और आप कई तरह की टेंशन से भी फ्री हो सकते हैं।
Jio Rs 1299 Plan
जियो Jio अपने ग्राहकों को 1299 रुपये rupye के रिचार्ज recharge प्लान में पूरे 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर offer करता है। आप सिर्फ एक प्लान लेकर दो महीने mahine से ज्याद दिनों के लिए टेंशन फ्री Free हो सकते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए सभी मोबाइल नेटवर्क network पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो आप 84 दिनों day’s तक इसमें डेली 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस SMS मिलेंगे। ओटीटी स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए इसमें कंपनी नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है।
Jio Rs 1049 Plan
जियो Jio के इस रिचार्ज recharge प्लान plan में भी ग्राहकों को 84 दिन day की लंबी वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको सभी नेटवर्क network के लिए इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। आप 84 दिन day’s में कुल 168GB डेटा इस्तेमला कर पाएंगे। मतलब हर दिन आपको 2GB तक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस रिचार्ज recharge प्लान में कंपनी ग्राहकों को SonyLIV और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके साथ ही इसमें आपको जियो Jio टीवी TV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।









