200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G, Jio का ये प्लान है एकदम झकास! बाकी बेनेफिट्स भी तगड़े, पढिए सूचना
टेलिकॉम telecom सेक्टर में Reliance Jio का दबदबा सबसे ज्यादा है. अन्य कंपनियों company की तुलना में Jio अपने ग्राहकों को किफायती प्लान्स उपलब्ध कराता है. कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स User के लिए कई तरह के रिचार्ज recharge विकल्प देती है.इनमें से कुछ चुनिंदा एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा data का लाभ भी प्रदान किया जाता है. आज हम आपको जियो Jio के सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G प्लान Plan के बारे में बता रहे हैं।
अगर जियो सब्सक्राइबर्स subscribers अनलिमिटेड 5G इंटरनेट internet का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें उन प्लान्स plan में से रिचार्ज recharge करना होता है जिनमें 4G ग्राहकों को प्रतिदिन कम से कम 2GB डेटा Data मिलता है. इसके लिए जरूरी है कि यूजर User के इलाके में 5G नेटवर्क network उपलब्ध हो और उसके पास 5G सपोर्ट support करने वाला स्मार्टफोन smartphone हो. ऐसे एलिजिबल यूजर्स User के लिए कई प्लान्स plan मौजूद हैं, जिनमें सबसे सस्ता ऑप्शन 200 रुपये rupye से भी कम कीमत वाला है।
198 रुपये वाला Jio प्लान
रिलायंस जियो Jio का सबसे कम दाम वाला अनलिमिटेड 5G रिचार्ज recharge प्लान 198 रुपये rupye में आता है. इस पैक के तहत ग्राहकों को 14 दिनों day’s की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान 4G यूजर्स User को प्रतिदिन 2GB डेटा data ऑफर करता है, जबकि एलिजिबल ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलता है. ऐसे यूजर्स User के लिए डेली डेटा Data की कोई लिमिट limit नहीं होती.
यह सस्ता जियो Jio प्लान यूजर्स user को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग calling और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा देता है. साथ ही इसमें JioTV और JioAICloud जैसे प्लेटफॉर्म्स platform का एक्सेस access भी शामिल है.
अगर आप लंबे समय तक अनलिमिटेड unlimited 5G का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जियो Jio के 349 रुपये, 445 रुपये, 629 रुपये rupye और 859 रुपये वाले रिचार्ज recharge प्लान्स plan के साथ भी रिचार्ज recharge कर सकते हैं. इनकी वैलिडिटी क्रमशः 28, 28, 56 और 84 दिन की है।
 
			









