जिन स्कूलों में दो शिक्षक उन्हें इस साल बनाएंगे निपुण, पढ़िए सूचना
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में नवनियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ARP के तीन दिनी प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा parth Sarthi sen sharma ने संबोधित किया।प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के विषय में जिज्ञासाओं को पूछा और फिर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी विश्व के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राष्ट्र के बच्चों को बुनियादी संख्या व भाषा ज्ञान प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य को करने में यह प्रशिक्षण आपके लिए एक महत्वपूर्ण important कड़ी होगा। आपने पिछले साल प्रदेश Pradesh के 48 हजार विद्यालयों vidyalaya को निपुण nipun बनाया है।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में इन संविदा शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्तूबर से स्क्रीनिंग
इस वर्ष Year हमारा लक्ष्य उन सभी विद्यालयों vidyalaya को निपुण बनाने का है जहां पर कम से कम दो शिक्षक teacher कार्यरत हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सभी इस लक्ष्य को अवश्य पूर्ण कर लेंगे। हमें निपुण लक्ष्य को हर विद्यालय vidyalaya की दीवारों पर लिखना होगा, जिससे सभी निपुण लक्ष्य nipun lakshya के महत्व और उद्देश्य को समझ सकें। हमें आंगनबाड़ी केन्द्रों Anganwadi Kendra को भी अपना समझना होगा। प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में आगरा, अलीगढ़ एवं बलरामपुर के 109 एआरपी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी सीमैट आस्था तिवारी, संकाय सदस्य प्रभात कुमार मिश्र, पवन सावन्त, सरदार अहमद, मोहिउद्दीन अन्सारी, बीआर आबिदी एवं विप्लव प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
 
			








