जिम्मेदार शिक्षिका को सीएचसी अधीक्षक ने बना दिया गैर जिम्मेदार

जिम्मेदार शिक्षिका को सीएचसी अधीक्षक ने बना दिया गैर जिम्मेदार

‎ लालगंज, प्रतापगढ़। सीएचसी अधीक्षक ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान सीसीएल पर गई एक शिक्षिका को अनुपस्थित कर दिया। बीएसए ने भी जांचकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर एक दिन के वेतन को रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शिक्षिका भी स्तब्ध रह गई।

‎‎स्थानीय विकास खंड स्थित प्राथमिक स्कूल असरही की प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह सीसीएल

‎पर थी। इसी बीच पांच जुलाई को लालगंज के सीएचसी अधीक्षक ने विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका को न देखकर उन्हें अनुपस्थित कर दिया। जबकि अन्य शिक्षकों की मानें तो निरीक्षक को बताया कि वह इस समय सीसीएल पर है, लेकिन निरीक्षक ने खुद का परिचय सीएचसी अधीक्षक अरविंद गुप्ता के रूप में देते हुए अपने आगे किसी की एक भी नही सुनी। शिक्षिका पूनम सिंह के अनुपस्थित होने की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेज दिया। पखवारे भर बीत जाने के बाद जब विभागीय कार्रवाई की नोटिस अध्यापिका को मिली तो वह स्तब्ध रह गई। शिक्षा विभाग में उसकी चारों तरफ ‎थू-थू होने लगी। अधीक्षक की लापरवाही कहे या मनमानी जो एक जिम्मेदार शिक्षिका को गैर जिम्मेदार बना दिया। इस बारे में सीएचसी अधीक्षक अरविन्द कुमारगुप्ता ने बताया कि अवकाश ही भेजा गया था, लेकिन शायद नेटवर्क की समस्या से अनुपस्थित का मैसेज चला गया, वहीं खुद न जाकर मातहत से निरीक्षण कराने की बात पर कुछ नही बोले।

‎खुद नहीं मातहत से कराया था निरीक्षण

‎लालगंज, प्रतापगढ़। लोगों की बात मानें तो सीएचसी अधीक्षक खुद ही एक गैर जिम्मेदार निकले। कुछ लोगों ने बताया कि विद्यालय का निरीक्षण अधीक्षक ने स्वयं न करके अपनी जिम्मेदारी के कोरम को पूरा करने के लिए अपना मोबाइल देकर अपने एक मातहत से कराया था। मातहत को निरीक्षण का तौर तरीका न पता होने के कारण वह अधीक्षक के मोबाइल से अवकाश पर गई शिक्षिका के अनुपस्थिति का मैसेज शिक्षा विभाग को भेज दिया।

यह भी पढ़ें 

👉  परिषदीय स्कूलों में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों (Surplus) वाले विद्यालयों की सूची

👉 परिषदीय विद्यालयों में 7095 शिक्षक सरप्लस

👉 स्थानांतरण/समायोजन विशेष : किसी विद्यालय की भौतिक स्थिति/दूरी जानने के लिए विभागीय वेबसाइट

Leave a Comment

WhatsApp Group Join