इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2025-26
समस्त प्रधानाचार्य/प्र अ एवं विज्ञान शिक्षक
समस्त माध्यमिक विद्यालय/इण्टर कॉलेज/सीबीएसई स्कूल
उच्च प्राथमिक/कंपोजिट स्कूल, (समस्त बोर्ड, सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त)
जनपद बरेली।
👉🏻 भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025_26 हेतु इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की घोषणा कर दी गई है।
प्रमुख बिन्दु :
▪️ यह योजना कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए है।
▪️ एक विद्यालय से 5 छात्रों के idea 💡 portal पर अपलोड करने हैं।
▪️idea 💡 पंजीकरण 15 सितम्बर तक किए जा सकते हैं।
▪️Idea 💡 के लिए अपने स्कूल में Idea Box 🎁 लगाकर छात्रों से idea 💡 प्राप्त करें।
▪️ प्र अ एवं विज्ञान शिक्षक सुगमकर्ता की भूमिका में यह idea 💡 पंजीकृत करेंगे।
▪️ Website 🔗
👉🏻 विगत वर्ष जो प्रक्रिया की गई थी उसी प्रकार इस वर्ष रहेगी। अपना Mail id अवश्य जांच लें।
👉🏻 विस्तृत निर्देश के लिए पत्र ध्यान से पढ़ें।
👉🏻 ए आर पी विज्ञान एवं गणित का सहयोग प्राप्त करें।
⏲️ किसी भी प्रकार की तकनीकी अथवा पोर्टल सम्बन्धी समस्या हेतु जनपदीय नोडल से सम्पर्क करें।
▶️ डॉ सुभाष चंद्र मौर्या
Inspire award Manak District Nodal officer Bareilly
Mob No-
9837168465
👉🏻 यदि छात्र का idea 💡 होता है चयनित तो उसे DBT माध्यम से प्राप्त होंगे 10000/ Rs.
👉🏻 छात्र के नाम किसी भी बैंक अथवा डाकघर में अकाउंट होना आवश्यक है।
▪️ डॉ अजीत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक , बरेली।