निरीक्षण कार्यवाही: प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले 27 शिक्षकों को नोटिस

निरीक्षण कार्यवाही: प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले 27 शिक्षकों को नोटिस

‎शिकारपुर बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण में 27 शिक्षक अनुपस्थित मिले। डायट प्राचार्य के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ। उन्होंने बीएसए को इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए अवगत कराया है। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर इनके खिलाफ कार्यवाही होगी। डायट प्राचार्य प्राचार्य प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले की सभी बीआरसी पर एफएलएन व एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। गुरुवार को उन्होंने बीआरसी शिकारपुर का निरीक्षण किया तो इसमें 27 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनमें अनामिका सम्राट, साइस्ता खातून, सरोजजार्मा, विजय बहादुर, सुभाष सिंह, नरेश कुमार सिंधू, कृष्ण कुमार, अनुज शर्मा, आराधना, गौरव शर्मा, संदीप, मोनिका भास्कर, सपना सिंह, योजना कुमारी, पंकज, सीतू गोस्वामी, ममता यादव, शबीना, रोहतश त्यागी, हमेमला, पवन कुमार, ज्ञानवीर सिंह, संजय कुमार, विनोदप कुमार, पुष्पोंद्र शर्मा, कल्पना व संजना शामिल हैं।

‎प्रशिक्षण में भाग लेकर इन शिक्षकों ने लापरवाही बरती है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join