‎IB ACIO भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सुनहरा मौका

‎IB ACIO भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सुनहरा मौका

‎इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के 3717 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आज, 10 अगस्त 2025, इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है।

‎इन पदों का वर्गवार बंटवारा इस प्रकार है—

‎जनरल कैटेगरी: 1537 पद

‎EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 442 पद

‎OBC: 946 पद

‎SC: 566 पद

‎ST: 226 पद

‎पात्रता

‎शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है।

‎आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। आयु की गणना 10 अगस्त 2025 के आधार पर होगी।

‎आवेदन शुल्क (‎Application Fee)

‎जनरल, EWS और OBC (पुरुष): ₹650

‎अन्य सभी उम्मीदवार: ₹550

‎चयन प्रक्रिया

‎भर्ती तीन चरणों में होगी

‎1. टियर-I (ऑब्जेक्टिव टेस्ट) – 100 अंक, समय: 60 मिनट

‎जनरल अवेयरनेस

‎क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

‎लॉजिकल रीजनिंग

‎इंग्लिश

‎जनरल स्टडीज

‎2. टियर-II (वर्णनात्मक परीक्षा) – 50 अंक

‎निबंध लेखन – 30 अंक

‎अंग्रेजी समझ और संक्षेप लेखन – 20 अंक

‎3. टियर-III (इंटरव्यू) – 100 अंक

‎व्यक्तित्व और योग्यता का मूल्यांकन

‎आवेदन कैसे करें

‎1. आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।

‎2. होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

‎3. रजिस्ट्रेशन करें।

‎4. लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

‎5. फॉर्म को चेक करके फीस जमा करें।

‎6. फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join