IB ACIO भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सुनहरा मौका
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के 3717 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आज, 10 अगस्त 2025, इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है।
इन पदों का वर्गवार बंटवारा इस प्रकार है—
जनरल कैटेगरी: 1537 पद
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 442 पद
OBC: 946 पद
SC: 566 पद
ST: 226 पद
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। आयु की गणना 10 अगस्त 2025 के आधार पर होगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल, EWS और OBC (पुरुष): ₹650
अन्य सभी उम्मीदवार: ₹550
चयन प्रक्रिया
भर्ती तीन चरणों में होगी
1. टियर-I (ऑब्जेक्टिव टेस्ट) – 100 अंक, समय: 60 मिनट
जनरल अवेयरनेस
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
लॉजिकल रीजनिंग
इंग्लिश
जनरल स्टडीज
2. टियर-II (वर्णनात्मक परीक्षा) – 50 अंक
निबंध लेखन – 30 अंक
अंग्रेजी समझ और संक्षेप लेखन – 20 अंक
3. टियर-III (इंटरव्यू) – 100 अंक
व्यक्तित्व और योग्यता का मूल्यांकन
आवेदन कैसे करें
1. आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करें।
4. लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
5. फॉर्म को चेक करके फीस जमा करें।
6. फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।