मैं टीचर हूं मेरा नाम…’, अचानक स्कूल पहुंची पुलिस, शक्ल देख दरोगा बोला- तुम तो
उत्तर प्रदेश के बहराइच में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने 6 शिक्षकों को रोका. दरअसल, यह सभी स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने इनसे पूछा कि तुम लोग कौन हो? टशन में यह पुलिस से बोले कि मैं टीचर हूं और क्लास में बच्चों को पढ़ाने जा रहा हूं, वो मेरा इंतजार कर रहे हैं. इन सभी की बात सुन दरोगा हंसने लगे और बोले कि तुम सब फर्जी टीचर हो और सभी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह जानकर आपको हैरानी होगी कि श्रावस्ती में लगातार फर्जी शिक्षकों के सामने आने का मामला प्रकाश में आ रहा है. पुलिस अब तक दर्जनों फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसकी कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने आज फिर एक बार 6 फर्जी अध्यापकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. ये सभी श्रावस्ती के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक का कार्य कर रहे थे।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती जनपद में फर्जी शिक्षकों के होने का मामला आए दिन प्रकाश में रहता है. इसी के चलते आज फिर पुलिस ने 6 फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया. जबकि एक शिक्षक अभी मौके से फरार है. यह सभी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्कूलों में शिक्षक का कार्य कर सरकार को चूना लगा रहे थे. इन सभी फर्जी शिक्षकों को 4 मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से बर्खास्त करके केस दर्ज कराया गया था।
इन सभी शिक्षको ने फर्जी D,ED और TET के प्रमाण पत्र जाली अंकपत्र के आधार पर 2013 और 2017 में नौकरी पाई गई थी. जो श्रावस्ती के अलग-अलग स्कूलों में तैनात थे, और नौकरी कर रहे थे. वहीं जब शिक्षा विभाग ने इनके दस्तावेज खंगाले तो यह सब फर्जी पाये गये. जिसको लेकर पुलिस ने सभी फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और शिक्षा विभाग इनको दिये गये वेतन की रिकवरी करेगा।









