अल्प मानदेय के चलते गिरीश चंद्र ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा

अल्प मानदेय के चलते गिरीश चंद्र ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा

‎फिरोजाबाद। ब्लॉक फिरोजाबाद के प्राथमिक विद्यालय vidalaya डेरा बंजारा में कार्यरत शिक्षामित्र गिरीश चंद्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना त्यागपत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को संबोधित करते हुए यह कदम शासन और प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी और उत्पीड़न के विरोध में उठाया है।

‎शिक्षामित्र shikshamitra गिरीश चंद्र ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह पिछले 20 वर्षों year से शिक्षा विभाग shiksha vibhag में कार्यरत हैं और ग्रामीण क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में सेवा दे रहे हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा शिक्षामित्रों shikshamitro के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि शिक्षा मित्रों shikshamitro को सम्मान देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

‎उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उन्हें केवल पारिवारिक भरण-पोषण के लिए नियुक्त किया गया था, अब स्थिति यह है कि पारिवारिक जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में वह स्वयं को मानसिक रूप से बेहद टूट चुका महसूस कर रहे हैं और इसलिए पद छोड़ने का निर्णय लिया है। खंड शिक्षाधिकारी BEO ओमप्रकाश अकेला ने बताया कि शासन स्तर से ही शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय तय है। इसमें स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join