शिक्षिका से छेड़खानी के विरोध में पति की पिटाई का आरोप
मिर्जापुर, । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शिक्षिका से छेड़खानी के विरोध पर पति की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि विरोध करने पर मनबढ़ घर पर चढ़ आए और लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस आपसी विवाद बता रही है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह विद्यालय जा रही थी। उसी दौरान रमईपट्टी के पास कुछ मनबढ़ छेड़खानी करने लगे। जिसका विरोध किया तो बाद में मनबढ़ घर पर चढ़ आए।
लाठी-डंडे से पिटाई किए। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई है। तहरीर के आधार नामजद शनि सोनकर समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।








