फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर नौ राज्यों की 25 महिलाओं को शादी का दिया झांसा, 40 लाख रुपये ठगे 

फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर नौ राज्यों की 25 महिलाओं को शादी का दिया झांसा, 40 लाख रुपये ठगे 

‎वाराणसी। सेना का अधिकारी और एनएसडी कमांडो बनकर नौ राज्य की 25 महिलाओं को शादी का झांसा देकर लगभग 40 लाख रुपये ठगने के आरोपी दलाई उपप्ल को चितईपुर पुलिस ने रविवार को कंदवा से गिरफ्तार किया है। उसने बैंक अधिकारी समेत तीन महिलाओं से शादी भी की। आरोप के कब्जे से सेना की वर्दी, मेडल, अलग-अलग नाम की फर्जी आईडी कार्ड, प्रिंटर और नकली पिस्टल बरामद हुई।

‎मैट्रीमोनियल साइट के जरिये उसने सभी महिलाओं को झांसा दिया। गिरफ्तार आरोपी दलाई उपप्ल (35) निवासी रामागुंडम मातांगी कॉलोनी थाना एनटीपीसी, जिला पोड्डीपल्ली (तेलंगाना) का है। दलाई उप्पल खुद को ‘जोसफ’ नाम से सेना का अधिकारी बताकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता था और फिर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join