दुखद और शर्मनाक घटना मासूम से दुष्कर्म: कार्रवाई पर अधिकारी आमने-सामने

दुखद और शर्मनाक घटना मासूम से दुष्कर्म: कार्रवाई पर अधिकारी आमने-सामने

‎एक बेहद दुखद और शर्मनाक घटना में चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल वैन में दुष्कर्म हुआ। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

‎सबसे हैरानी की बात यह है कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आपस में ही जिम्मेदारी टालते नजर आए। किसी भी अधिकारी ने अब तक स्कूल जाकर जांच करना जरूरी नहीं समझा।

‎शनिवार को डीआईओएस राकेश कुमार ने कहा था कि वह सोमवार को जांच टीम स्कूल भेजेंगे। लेकिन सोमवार को जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूलों की जिम्मेदारी बीएसए की है। वहीं बीएसए रामप्रवेश का कहना था कि बेसिक शिक्षा विभाग केवल कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को देखता है, प्री-स्कूल उनके दायरे में नहीं आते।

‎इस तरह दोनों अधिकारियों की इस टालमटोल भरी जवाबदेही से यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या प्री-स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की नहीं है? अगर नहीं, तो फिर इन स्कूलों की मनमानी पर कौन रोक लगाएगा? क्या ऐसे स्कूल जब चाहें छुट्टी करके ताला लगा सकते हैं?

‎अभिभावकों में डर, स्कूल में सन्नाटा

‎घटना के बाद से स्कूल प्रबंधक गायब हो गया और स्कूल में सात दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई। सोमवार को स्कूल पूरी तरह सुनसान दिखा। अंदर कुछ कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

‎स्कूल के बाहर ठेला लगाने वाले राजेश ने बताया कि पहले स्कूल के गेट के पास बहुत चहल-पहल रहती थी, लेकिन अब डर के माहौल के कारण सन्नाटा पसरा रहता है। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।

‎अब सवाल यह है

‎मासूमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

‎प्री-स्कूलों की मनमानी पर कौन लगाम लगाएगा?

‎क्या शिक्षा विभाग ऐसे मामलों पर भी सिर्फ पल्ला झाड़ता रहेगा?

‎यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में हम कहां चूक कर रहे हैं। उम्मीद है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त नियम बनें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join