कंपोजिट ग्रांट 50 प्रतिशत एवं टैबलेट हेतु सिम एवं रिचार्ज की धनराशि काटकर प्रेषित होगी धनराशि
परिषदीय विद्यालयों के SMC खातों में कंपोजिट ग्रांट की 50% धनराशि की लिमिट भेजने की प्रक्रिया चल रही है। यह लिमिट पिछले वित्तीय वर्ष की छात्र संख्या के आधार पर भेजी जा रही है। जिन विद्यालयों में पिछले साल दो सिम थे और इस वर्ष भी दो सिम है उनका ₹2400 काटकर, जिन विद्यालयों में पिछले साल एक सिम था एवं इस साल एक सिम उपलब्ध हुआ है उनका 1800रु काटकर, एवं जिन जूनियर विद्यालयों को इस साल एक सिम उपलब्ध कराया गया है उनका ₹1200 काटकर कंपोजिट ग्रांट की 50% धनराशि प्रेषित की जाएगी।
नोट-अब तक माता उन्मुखीकरण का 4500 एवं समर कैंप का 2000 प्रेषित किया जा चुका है।