छात्राओं से स्कूल में लगवाया झाड़ू, सरकारी विद्यालय से सामने आया वीडियो

छात्राओं से स्कूल में लगवाया झाड़ू, सरकारी विद्यालय से सामने आया वीडियो

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों school में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बंकी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya असेनी का है।जहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय vidalaya की शिक्षिकाएं खड़े होकर बच्चों से झाड़ू लगवाती दिख रही हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल School भेजते हैं न कि झाड़ू लगाने के लिए भेजते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 विधानसभा के बाद, अब शिक्षामित्रों को लेकर CM Yogi से होगी मुलाकात | सुशील यादव ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन पर निर्णय के लिए 60 दिन की सम य सीमा

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लगातार मिल रही निराशा अब होंगी खत्म! सीएम योगी करेंगे अपना वादा पूरा?

मसौली ब्लाक में आया था ऐसा मामला

गौरतलब है कि अभी हाल ही में मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidalaya नैनामऊ में भी छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दोषी भी पाई गई थी। लेकिन अधिकारियों के सख्त एक्शन के बाद भी विद्यालय vidalaya में बच्चों से झाड़ू लगवाने का सिलसिला चलता रहा है, जिसका वीडियो वायरल video Viral होने के बाद शिक्षा विभाग vibhag की खूब किरकिरी भी हुई थी।वहीं इस बारे में जब बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संतोष कुमार देव पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।

छात्राओं से स्कूल में लगवाया झाड़ू

बाराबंकी के सरकारी स्कूलों school में आए दिन बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले सामने आते रहते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारी सख्त कार्रवाई की बात कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते ही सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का सरकारी स्कूलों school से विश्वास कम होता जा रहा है और वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए निजी स्कूलों में भेजते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join