छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‎छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

‎धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज में छात्र की पिटाई का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में छात्र की डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहा है। वहीं, पुलिस ने वीडियो को कई माह पुराना बताया है।वीडियो के संबंध में जब कॉलेज प्रबंधन से जानकारी की गई तो वरिष्ठ अध्यापक ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि वायरल वीडियो डहाना इंटर कॉलेज का है। यह लगभग एक से डेढ़ साल पुराना मामला है। उन्होंने बताया कि पिटने वाला छात्र उस समय नौवीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि उसने सातवीं कक्षा के छात्र को लोहे की पंचनुमा वस्तु से हमला कर घायल कर दिया था।

‎वरिष्ठ अध्यापक के अनुसार मामला स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में आने पर छात्र को नसीहत के तौर पर कुछ डंडे मारे गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र के परिजनों को भी तत्काल घटना की जानकारी दी गई थी और उन्हीं की सहमति पर छात्र को अनुशासनात्मक सीख दी गई थी।

‎इस संबंध में थाना कपूरपुर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है और वर्तमान में ऐसी कोई घटना स्कूल में नहीं हुई है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join