गांजे के साथ पकड़ा गया सहायक अध्यापक निलंबित
विकास खंड अमेठी के प्राथमिक विद्यालय भरथी लोनियापुर में तैनात सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। रायबरेली की गुरुबक्शगंज पुलिस ने उन्हें 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी की आख्या पर सहायक शिक्षक को निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिया।

अमेठी के कटरा राजा हिम्मत सिंह निवासी सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार पांडेय और उसके साथी प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा थाने के बेभौरा निवासी सौरभ तिवारी को रायबरेली में 13.50 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था। प्रदीप और सौरभ मौजूदा समय में रायबरेली जिला कारागार में बंद हैं।बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई विभागीय नियमों के अनुसार की जाएगी।