बीएसए ने बाबू बने शिक्षक को बीएसए ऑफिस से किया अटैच
सुलतानपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर उपेन्द्र गुप्ता ने बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर शिक्षक रामकलप गुप्ता की ओर से बीआरसी पर बाबू का कार्य करने व वसूली करने की खबर को संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बीआरसी से हटाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केन्द्र की चल रही खबर शिक्षक बना बाबू,वर्षों से बीआरसी पर कब्जा के मामले में बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने तुरंत एक्शन लेते हुए वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय श्याम बिहारी को निर्देशित किया कि बाबू बने शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।
वहां से कार्यमुक्त करते हुए बीएसए ऑफिस में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व खण्ड शिक्षाधिकारी रोजी सिंह की भूमिका की जांच कराई जाएगी।