बीएसए ने निरीक्षण कक्षाओं की स्थिति भी दयनीय लापरवाही बरतने वाले तीन प्रधानाचार्यों को नोटिस

बीएसए ने निरीक्षण कक्षाओं की स्थिति भी दयनीय लापरवाही बरतने वाले तीन प्रधानाचार्यों को नोटिस

‎परिषदीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। बीएसए ने बीते दिनों कई स्कूलों का निरीक्षण किया तो तीन विद्यालयों में कई खामियां मिलीं। इस पर प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।11 जुलाई को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बिड़हर खासपुर प्रथम में निरीक्षण किया था। इस दौरान शिक्षामित्र ईशू उपाध्याय के हस्ताक्षर के कॉलम में अवकाश अंकित था, लेकिन अवकाश ऑनलाइन संदर्भ संख्या दर्ज नहीं पाई गई। वहीं शिक्षामित्र आलोक कुमार, गीता सहायक अध्यापक, गीता यादव अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। कक्षाें में सफाई नहीं मिली व रसोईया कक्ष जर्जर था। कंपोजिट स्कूल ग्रांट व्यय धनराशि का विवरण नहीं मिला। लाइब्रेरी की पुस्तकें रस्सी पर लटकी होने के साथ प्रतिमाओं में धूल जमी हुई मिली।

‎कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मंसूरगंज रामनगर में अध्यापक उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में किसी कार्मिक का पदनाम अंकित नहीं था। एमडीएम पंजिका में 10 जुलाई को छात्र छात्राओं का विवरण नहीं मिला। रसोई में लकड़ी स्टोर की गई थी। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर जहांगीरगंज के निरीक्षण में शिक्षक उपस्थित थे लेकिन पंजिका में मानव संपदा कोड अंकित नहीं था। प्राथमिक में 27 व जूनियर स्तर में 68 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। जूनियर स्तर में 34 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कोई भी कक्षा संचालित नहीं पाई गई थी। सहायक अध्यापिका मोबाइल पर व्यस्त थीं और छात्र-छात्राएं परिसर में घूम रहे थे। फर्श पर लगे टाइल उखड़े हुए थे। हैंडपंप के समीप कूड़े का ढेर पड़ा था। कक्षों की स्थिति भी दयनीय मिली थी। प्रभारी बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join