उत्तर प्रदेश में BSA- डीआइओएस की रुक सकती है सैलरी, इस वजह से महानिदेशक ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश में BSA- डीआइओएस की रुक सकती है सैलरी, इस वजह से महानिदेशक ने दी चेतावनी

लखनऊ। यू डायस पोर्टल Portal पर स्कूल प्रोफाइल school profile व फैसिलिटी अपलोड न करने वाले जिलों के बीएसए BSA और डीआइओएस Dios को महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने वेतन रोकने की चेतावनी दी है। कई बार निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में जिलों स्कूलों School के ड्राप बाक्स से विद्यार्थियों students के नाम इंपोर्ट नहीं कराए गए हैं।शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर सभी स्कूलों School की प्रोफाइल एवं फैसिलिटी को अपडेट Update किए जाने के संबंध में अप्रैल में आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ ही ड्राप बाक्स में डाले गए दूसरे विद्यालयों vidyalaya में गए कक्षा आठ और कक्षा 1 से 7 तक छात्र-छात्राओं को वहां इंपोर्ट कराया जाना था। इसके लिए 30 अक्टूबर October की तिथि निर्धारित की गई थी।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में “शिक्षामित्रों” के मानदेय वृद्धि पर बड़ी खबर, कमेटी रिपोर्ट शासन…… तुरंत पढ़ें!

दो दिन पूर्व की गई समीक्षा में सामने आया कि अधिकांश जिलों District में ड्राप बाक्स में प्रदर्शित छात्र-छात्राओं को विद्यालयों vidyalaya द्वारा इम्पोर्ट करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए महानिदेशक ने सभी डीआइओएस Dios और बीएसए BSA को चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक यू-डायस और ड्राप बाक्स में प्रदर्शित छात्रों को विद्यालयों vidyalaya में शत प्रतिशत इंपोर्ट न कराए जाने पर संबंधित अधिकारी का वेतन vetan रोक लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 UP के स्कूलों में कितने दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक विंटर वेकेशन

Leave a Comment

WhatsApp Group Join