ब्रेकिंग न्यूज़. स्कूल मर्जर पर हाईकोर्ट की सख्ती. सीतापुर में यथास्थिति रखने का आदेश!
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़.
Lucknow
स्कूल मर्जर पर हाईकोर्ट की सख्ती. सीतापुर में यथास्थिति रखने का आदेश!
➡️ मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान दिया बड़ा आदेश
➡️ सीतापुर जनपद में स्कूल मर्जर पर रोक, जब तक याचिका का अंतिम निर्णय न हो जाए
➡️ कोर्ट ने स्पष्ट कहा – अब कोई मर्जर नहीं होगा, यथास्थिति कायम रखी जाए
➡️ सरकार की ओर से दी गई दलीलों और डाटा में पाई गईं विसंगतियां
➡️ याचियों की ओर से अधिवक्ता एल.पी. मिश्रा, गौरव मेहरोत्रा और उत्सव मिश्रा ने रखे मजबूत तर्क
➡️ कोर्ट का आदेश फिलहाल सिर्फ सीतापुर जिले पर लागू होगा, आगे की सुनवाई तक रहेगा स्टे।