बेसिक शिक्षा: चहारदीवारी पर अंकित होगा टोल फ्री नंबर, पढ़िए सूचना

बेसिक शिक्षा: चहारदीवारी पर अंकित होगा टोल फ्री नंबर, पढ़िए सूचना

ज्ञानपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों vidyalaya की चहारदीवारी पर अब टोल फ्री नंबर लिखवाया जाएगा। महानिदेशक का पत्र आने पर शिक्षा विभाग vibhag इसको अमली जामा पहनाने में जुट गया है। अक्तूबर October तक सभी विद्यालयों vidyalaya में यह नंबर अंकित कराने का समय प्रधानाध्यापकों headmaster को दिया गया है। जिले District में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय vidyalaya संचालित हैं। इसमें 1 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं।अब पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों vidyalaya की गुणवत्ता सुधारने के लिए पहल की गई है। इन शिकायतों संज्ञान लेते हुए

विभाग vibhag ने टोल फ्री नंबर toll free number 18008893277 जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर toll free number सभी परिषदीय विद्यालयों vidyalaya की चहारदीवारी पर अंकित कराए जाएंगे।इस टोल फ्री नंबर toll free number पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक और आमजन विद्यालय vidyalaya से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा विद्यालयों की दीवारों पर यातायात के सामान्य नियम भी लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join