बेसिक शिक्षा विभाग : 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की लग रही ऑनलाइन हाजिरी, प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति अपलोड करने में लापरवाही
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के निर्देशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरती जा रही है। गुरुवार को राज्य में केवल 20.62 प्रतिशत विद्यार्थियों students की ही आनलाइन हाजिरी दर्ज हुई। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के प्रधान अध्यापकों teacher को प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति हर रोज अपडेट update के लिए कहा गया है, लेकिन उनके द्वारा इसमें रुचि नहीं ली जा रही है।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में “शिक्षामित्रों” के मानदेय वृद्धि पर बड़ी खबर, कमेटी रिपोर्ट शासन…… तुरंत पढ़ें
गुरुवार को राज्य 1,32,827 विद्यालयों vidyalaya में से मात्र 27,446 विद्यालयों द्वारा ही पोर्टल Portal पर हाजिरी का अपडेट किया गया। उसमें भी छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही। राज्य के कुल 1,29,17,308 विद्यार्थियों students में से केवल 26,63,575 की उपस्थिति ही अपलोड upload की गई।
महानिदेशक ने सभी एडी बेसिक, बीएसए BSA और बीईओ BEO निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों vidyalaya में उपस्थित शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की हाजिरी को डिजिटल रजिस्टर के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल Portal पर अपलोड upload कराना सुनिश्चित करें।
वहीं, राज्य परियोजना कार्यालय ने स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार प्राधिकरण द्वारा निर्धारित आयु मानदंड के आधार पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट update (एमबीयू) की प्रगति भी न के बराबर हुई है। 28 अक्टूबर तक यूडाइस प्लस पोर्टल portal पर पांच से से 15 वर्ष years आयु वर्ग के केवल 10 छात्र-छात्राओं का ही एमबीयू प्रदर्शित हो रहा है।
महानिदेशक ने इस पर असंतोष जताते हुए कहा है कि एमबीयू की प्रगति अत्यधिक कम है। विद्यालयों द्वारा पात्र छात्र-छात्राओं का एमबीयू कराने के बाद पोर्टल portal पर प्रतिदिन डाटा अपडेट update नहीं किया जा रहा है, जिससे वास्तविक स्थिति सामने नहीं आ रही।
उन्होंने सभी एडी बेसिक व बीएसए BSA को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय vidyalaya स्तर तक प्रधान अध्यापकों teacher जानकारी information देकर एमबीयू के बार पोर्टल पर उनका डाटा अपडेट कराया जाएगा।
 
			









