Bank Account : एक व्यक्ति खोल सकता है अब इतने बैंक अकाउंट, RBI ने जारी किया नया नियम

Bank Account : एक व्यक्ति खोल सकता है अब इतने बैंक अकाउंट, RBI ने जारी किया नया नियम

हर व्यक्ति अपनी आय का कुछ भाग सेविंग के तौर पर करता है। हर किसी का आज के समय में बैंक में अकाउंट account होता है। कई बार तो लोग सरकारी योजनाओं yojnaon का फायदा उठाने के लिए एक से ज्यादा अकाउंट Account ओपन open करा लेते हैं।अगर आपने भी एक ज्यादा अकाउंट (bank account ki limit) बैंक Bank में ओपन कराए हुए हैं तो ये खबर News आपके लिए अहम होने वाली है।

र व्यक्ति का बैंक Bank में खाता account होना लाजमी है। कोई व्यक्ति बैंक Bank खाते Account के जरिए बचत करता है, तो कोई व्यक्ति अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए बैंक Bank में निवेश करता है।कई बार लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट Account देखे जाते हैं। एक से ज्यादा अकाउंट ओपन कराने वालो को आरबीआई RBI ने अलर्ट किया है। अब एक से ज्यादा अकाउंट (bank account details)रखने वालों के लिए आरबीआई ने एक नया नियम (RBI rules for bank accounts) बनाया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आप कितने बैंक अकाउंट account ओपन कर सकते हैं।

इस तरह के खुलवा सकते हैं बैंक खाते-

बैंक Bank की ओर से अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं दी जाती है। ग्राहकों की आयनुसार और उनकी सहूलियत के हिसाब से अकाउंट account ओपन open करवाने की सुविधा दी जाती है। ग्राहक अपनी आय और लेन-देन और बचत को देखते हुए बैंक Bank में सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या फिर ज्वॉइंट अकाउंट (uses of bank saving account) ओपन करवा सकते हैं। वैसे तो ज्यादातर ग्राहक अपने पैसों paiso की सेविंग saving के लिए सेविंग अकाउंट की ओपन करवाते हैं। यह एक प्राइमरी बैंक अकाउंट account होता है। इस खाते में पैसा डिपॉजिट करने पर आपको अच्छे खासे ब्याज का फायदा भी मिल जाता है।

Bank Account

क्या है करंट और सैलरी अकाउंट –

सेविंग अकाउंट (Saving account ke fayde) के अलावा करंट अकाउंट account में भी बहुत से लोग निवेश करते हैं। ये अकाउंट account आमतौर पर व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए होता है। जो लोग बिजनेस business करते हैं या फिर जिनके लेनदेन काफी ज्यादा होते है। ऐसे लोग सेविंग saving की जगह ज्यादातर करंट अकाउंट ही ओपन कराते हैं। बात करें सैलरी salary अकाउंट की तो ये जीरो बैलेंस(account opening with zero balance) अकाउंट होता है। इसमें हर महीने सैलरी क्रेडिट creadit होती है तो इस वजह से बेलेंस मेंटेन करने की कोई टेंशन नहीं होती है।

बैंक में खुलवा सकते हैं कितने खाते

वहीं, ज्वाइंट अकाउंट account के तो नाम से ही पता चलता है कि इसमें दो लोग साथ में ज्वाइंट खाता(Joint Account ke fayde) खुलवा सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट account को आप अपने पार्टनर partner के साथ ओपन करवा सकते हैं और रही बात इन अकाउंट account के ओपन कराने को लेकर नियमों की तो आरबीआई (RBI guidelines for bank accounts)और बैंक Bank द्वारा जारी नियमों को फॉलो करना तो जरूरी है, लेकिन एक व्यक्ति कितने खाते Account खुलवा सकता है।इसको लेकर कोई भी सीमा फिक्स नहीं की गई है। कोई भी ग्राहक अपनी आय और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के खाते Account ओपन करवा सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join