एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा विभाग पर लगाया गंभीर आरोप

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा विभाग पर लगाया गंभीर आरोप

‎अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इससे शैक्षिक गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिड डे मील का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। खेल संबंधित स्पोर्ट्स किट का आवंटन मानक के अनुरुप नहीं किया गया है। निजी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष फीस वृद्धि की जा रही है। हर वर्ष पाठ्यपुस्तक बदल दी जा रही है। मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में जिला संगठन मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी, प्रांत सह मंत्री शशिकांत मंगलम, जिला संयोजक अनन्या पांडेय, ओमकार सिंह, आदित्य पांडेय, विनायक त्रिपाठी, अविनाश गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, सूर्य सिंह, निखिल, वेदांत मल्ल, श्वेता मौर्य, महक अग्रवाल, महक पांडेय, सौरभ त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join