उत्तर प्रदेश में इन संविदा शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्तूबर से स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश में इन संविदा शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्तूबर से स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश UP में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों School में काम कर रहे पात्र संविदा विशेष शिक्षकों Teacher को नियमित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे संविदा विशेष शिक्षक जो टीईटी, सीटीईटी CTET और आरसीआई के मानक के अनुसार अर्हता रखते हैं, उनकी स्क्रीनिंग का काम 31 अक्तूबर October से शुरू होगा।अलग-अलग जिलों District में सत्यापन का कार्य 26 नवंबर November तक चलेगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट SC के निर्देश पर मानक के अनुसार विशेष शिक्षकों Teacher की नियुक्ति होगी। करीब 5 हजार पदों पर पहले उन्हें अवसर दिया जाएगा जो कि वर्षों से संविदा पर विशेष शिक्षक teacher के रूप में दिव्यांग छात्रों को पढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉 BJP के पू्र्व विधायक और शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष अमरेन्द्र दुबे ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए शिक्षामित्रों को लेकर क्या हुई बातचीत

फिर इनसे बचे हुए पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। निशातगंज स्थित राज्य आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय में इनके अभिलेखों की स्क्रीनिंग होगी। अभिलेखों की जांच 31 अक्तूबर October को लखनऊ, हरदोई व सीतापुर जिलों District के संविदा विशेष शिक्षकों Teacher से शुरू होगी। वहीं 26 नवंबर को कानपुर देहात, कन्नौज व मुजफ्फरनगर जिलों District के संविदा विशेष शिक्षकों Teacher के अभिलेखों की जांच से खत्म होगी। सभी जिलों District के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को समय-सारिणी भेज दी गई है।

10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती

प्रदेश Pradesh में 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को इन पदों पर तैनात किया गया है। अभी तक सिर्फ आठ मंडलों में ही क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तैनात हैं। ऐसे में उनके ऊपर दूसरे मंडलों के कार्यों का भी बोझ है। अब प्रत्येक मंडल में एक-एक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तैनात होने से डिग्री कॉलेजों की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी।

इन्हें यहां तैनाती

डॉ. सुषमा देवी को चित्रकूट मंडल का क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं डॉ. चंद्र प्रकाश को विंध्यांचल, डॉ. गुरसेब सिंह मोदी को अलीगढ़, डॉ. रमेश कुमार सिंह को आजमगढ़, डॉ. श्याम शंकर सिंह को अयोध्या, डॉ. जय प्रकाश सिंह को बस्ती, डॉ. सुधा पांडेय को प्रयागराज, डॉ. यशोधरा शर्मा को सहारनपुर, डॉ. सुमन गुप्ता को मुरादाबाद व प्रो. अतुल शर्मा को देवीपाटन का क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश त्यागी की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join