प्रधानाध्यापक के इंतजार में भूखे रह गए नौनिहाल

प्रधानाध्यापक के इंतजार में भूखे रह गए नौनिहाल

‎ महराजगंज। प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के सरकारी दावे हकीकत में बिखरते नजर आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लालपुर कल्याणपुर प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला, जहां दर्जनों नौनिहाल कंधे पर बस्ता लटकाए दोपहर तक प्रधानाध्यापक का इंतजार करते रहे। विद्यालय का ताला बंद होने के कारण न तो पढ़ाई शुरू हो सकी और न ही मध्यान्ह भोजन तैयार हो पाया।स्कूल का सामान

‎विद्यालय परिसर में बच्चे, शिक्षक और रसोईया सभी बेबस खड़े रहे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक की लेटलतीफी नई बात नहीं है, परंतु इस बार तो हद हो गई। समय पर विद्यालय न खुलने से न केवल पढ़ाई प्रभावित हुई बल्कि भोजन न मिलने से वे भूखे भी रहे। खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने स्पष्ट किया कि प्रधानाध्यापक कोदई प्रसाद निलंबित है, जिसके कारण विद्यालय का चार्ज किसी ने ग्रहण नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के संबंध में सूत्रों द्वारा बताई गई खबर की आंशिक पुष्टि

संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार, देखें उन्होंने बताया कि टीईटी अनिवार्यता मामले पर अगला कदम क्या होगा।”

▶️सुने हिमांशु राणा के लाइव सेशन की रिकॉर्डिंग, जानिए उन्होंने एक-एक बिंदु को किस तरह डिफाइन किया

Leave a Comment

WhatsApp Group Join