2018 के आदेश के बाद बिगड़ा शिक्षामित्रों की संख्या का अनुपात

2018 के आदेश के बाद बिगड़ा शिक्षामित्रों की संख्या का अनुपात

Sitapur: रेउसा के परिषदीय स्कूलों school में दो से अधिक शिक्षामित्रों shikshamitro की तैनाती की शुक्रवार को बीएसए BSA ने जांच की। उन्होंने शिक्षामित्रों की तैनाती, संबद्धता आदेश व अन्य अभिलेख भी खंगाले।पता चला कि वर्ष 2018 के आदेश के बाद यह विसंगति पैदा हुई। इस आदेश के कारण ही शिक्षामित्रों shikshamitro की संख्या का अनुपात बिगड़ा। बीएसए BSA इस मामले में अपर राज्य परियोजना निदेशक संग अन्य उच्चाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। बता दें कि वैसे तो एक परिषदीय विद्यालय vidalaya में दो शिक्षामित्रों shikshamitro की तैनाती का नियम है।

शिक्षामित्रों और अनुदेशको को हर महीने पांच तारीख को मिलेगा मानदेय

इस मामले में शिकायतकर्ता रामरतन ने रेउसा के पंद्रह विद्यालयो vidalaya में कहीं पांच तो कहीं तीन शिक्षामित्रों shikshamitro की तैनाती की शिकायत की थी। इस पर अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने बीएसए BSA को जांच के आदेश दिए। बीएसए BSA ने अभिलेखों का परीक्षण कर जांच पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राम सेवक पाल ने बताया कि 23 जुलाई 2018 को तत्कालीन बेसिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी किया था। यह तैनाती उसी अनुसार हुई है। महिला शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए भी एक आदेश जारी हुआ था। इसमें उनके ससुराल या पति की तैनाती के स्थान पर समायोजित होने का विकल्प दिया गया था। उसी अनुसार तैनाती दी गई थी।

बीएसए बोले- समायोजन आदेश के बाद सामान्य हो जाएगी स्थिति

वर्ष 2018 में शिक्षामित्रों shikshamitro का शिक्षक पद से चयन निरस्त हुआ था। इसके बाद उन्हें मूल विद्यालय vidalaya में तैनाती का आदेश जारी हुआ था। इस दौरान कुछ स्कूल School एक दूसरे में समायोजित हुए थे। वहीं, एक आदेश यह भी आया था कि अगर किसी महिला की शादी क्षेत्र में हुई हो तो वह नजदीकी स्कूल School में तैनाती ले सकती हैं। सभी अभिलेखों का परीक्षण कर लिया गया है। समायोजन का एक नया शासनादेश आदेश लागू होने के बाद शिक्षामित्रों shikshamitro का अनुपात सही हो जाएगा।
– अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए BSA

Leave a Comment

WhatsApp Group Join