प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने किया टीईटी का विरोध
मलिहाबाद। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में मलिहाबाद के शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर नाराजगी जताई।
शिक्षक संजय मौर्य ने बताया कि अभियान 15 अक्तूबर तक रोज चलेगा तथा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रतियां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सरकार को ईमेल से भेजी जाएंगी। भीम सिंह ने कहा कि हम कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सड़क पर भी विरोध कर आंदोलन करेंगे। इस अभियान में दर्जनों शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए।








