हेडमास्टर ने BSA ऑफिस में घुसकर BSA को बेल्टों से पीटा, मौके पर हड़कंप मच गया देखें video
सीतापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नदवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेडमास्टर ब्रजेंद्र वर्मा ने बीएसए अखिलेश सिंह पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, हेडमास्टर शिकायत का स्पष्टीकरण देने बीएसए ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया।
बीएसए जब उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो गुस्से में आकर हेडमास्टर ने ऑफिस में ही बीएसए को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया और वहां मौजूद दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और आरोपी हेडमास्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सीतापुर
➡हेडमास्टर ने ऑफिस में घुसकर BSA को पीटा
➡BSA में बीएसए की बेल्टों के पिटाई कर दी
➡आरोपी मास्टर को किया गया पुलिस के हवाले
➡शिकायत का स्पष्टीकरण देने आया था मास्टर
➡मास्टर के स्पष्टीकरण से BSA नहीं हुए संतुष्ट
➡बीएसए अखिलेश सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर
➡बेल्टों… pic.twitter.com/VdmV8sVEtc— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 23, 2025
इस मामले में बीएसए अखिलेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आरोपी हेडमास्टर ब्रजेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया है और बीएसए ने साफ कहा है कि उनकी सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। यह मामला शिक्षा विभाग में गंभीर अनुशासनहीनता का उदाहरण माना जा रहा है।









