शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जल्द मिलेगा समर कैंप का पारिश्रमिक

शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जल्द मिलेगा समर कैंप का पारिश्रमिक

‎लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जल्द निर्धारित पारिश्रमिक दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

‎जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों में इस साल पहली बार परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया था। परिषदीय विद्यालयों में इसकी जिम्मेदारी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को दी गई थी। किंतु लगभग तीन महीने बीतने को हैं और अभी तक इसके लिए स्वीकृत मानदेय नहीं दिया गया था। इसे लेकर अलग-अलग शिक्षक संगठन इसकी मांग उठा रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए आवश्यक बजट स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द ही इसे जिलों को भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join