School News: स्कूल की चाबी रखता है कक्षा चार का छात्र, परिसर में बच्चे लगाते हैं झाड़ू; पोल खुलते ही शिक्षकों को नोटिस
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर नई बस्ती देहवल में बच्चों ने स्कूल का ताला खोला और वहां झाड़ू लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह आठ बजे तक कोई अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचा था। विद्यालय पहुंचे बच्चों ने गेट का ताला खोलकर वहां झाड़ू लगाई। इसके 30 मिनट बाद एक सहायक अध्यापिका स्कूल पहुंचीं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह आठ बजे अपने बच्चों को छोड़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर नई बस्ती देहवल पहुंचे। तब यहां विद्यालय का मुख्य गेट बंद था।
गेट के बाहर छात्र अपनी किताब-कापी लिए गुरुजी के इंतजार में खड़े थे। तभी विद्यालय के कक्षा चार का छात्र करण चाबी लेकर आया और गेट खोला। इसके बाद सभी बच्चे विद्यालय में दाखिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों ने ही स्कूल परिसर में झाड़ू लगाया। जब बच्चों से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैडम झाड़ू लगाने के लिए कहती हैं। आरोप है कि लगभग 8:30 बजे विद्यालय की एक सहायक अध्यापक आई और प्रधानाध्यापक कक्ष का चाबी देकर बच्चों से दरवाजा खुलवाई।
इसके कुछ देर बाद शिक्षामित्र विद्यालय पहुंची। तब तक सभी अध्यापकों की कुर्सी खाली ही पड़ी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में करीब 50 छात्र पंजीकृत हैं और उनकी पढ़ाई का जिम्मा दो अध्यापकों व दो शिक्षामित्रों पर है। बावजूद इसके स्कूल कभी भी समय पर नहीं खुलता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में उपस्थिति पंजिका में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित दर्ज करते हैं। जबकि हकीकत ठीक इसके विपरीत है। बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।








