छात्रों के सामने शिक्षक आपस में भिडे चले लात घुसे क्या है पूरा मामला

छात्रों के सामने शिक्षक आपस में भिडे चले लात घुसे क्या है पूरा मामला

‎धामपुर (बिजनौर)। केएम इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के सामने ही शिक्षकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से लात-घूसे चले। शिक्षक अनिल और खिलाफ तहरीर दी गई है। धामपुर न्यू सिटी निवासी केएम इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान के शिक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने तहरीर में बताया कि वह कक्षा 10 के छात्रों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान शिक्षक अभिषेक गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अनिल चौहान, अमित चौहान, योगेंद्र सिंह, योगेश सिंह, गजेंद्र सिंह आदि शिक्षक भी कक्षा में घुस आए और लात-घूसों से मारपीट की। संवाद अन्य शिक्षकों को चोटें आईं हैं।

‎एटा। एसीसी कॉन्वेंट स्कूल में कॉपी पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षक ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। मंगलवार को अभिभावक और भारतीय हिंदू परिषद गोरक्षा दल के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने विवाद शुरू कर दिया। अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शाकिर हुसैन शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Leave a Comment

WhatsApp Group Join