Aadhar card: घर पर बनाए जाएंगे पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड, नहीं होना पड़ेगा परेशान
पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। डाक विभाग डोरस्टेप सेवा के तहत डाक सेवकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपेगा। जो घर जाकर आधार बनाएंगे। अभी तक डाक विभाग अस्पतालों में जन्में बच्चों का ब्योरा लेकर आधार बना रहा था।डाक विभाग के लखनऊ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सचिन कुमार चौबे ने बताया कि पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ब्योरा लिया जा रहा है। जो उनके क्षेत्र में जन्मे बच्चों की जानकारी डाक सेवकों को देंगी। मोबाइल से बच्चों की फोटो भेजेकर ब्योरा दर्ज कराएंगी।